उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्माटांड में एस एम सी पुनर्गठन में भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग रखी
- टुंडी
दक्षिणी टुंडी के कर्माटांड उर्दू मध्य विद्यालय में एस एम सी पुनर्गठन के चुनाव प्रक्रिया में सरकारी नियमों का धज्जियां उड़ानें का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि उर्दू मध्य विद्यालय कर्माटांड के एस एम सी चुनाव के दौरान चयन अपने चहेतों को रात के अंधेरे में ग्रामीणों से हस्ताक्षर लेकर कर दिया गया जबकि सरकारी प्रावधान के अनुसार एक ही परिवार से लगातार दो बार अध्यक्ष नियुक्ति का नियम नहीं है तथा समिति में एक ही परिवार के दो सदस्य नहीं हो सकते इसके अलावा अध्यक्ष के चुनाव दुबारा होने पर सकारण सक्षम प्राधिकार को सूचित किया जाना चाहिए।
साथ ही पिछले कार्यकाल में चयनित सदस्य जो लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहे हों उनका दुबारा चयन नहीं किया जाएं। बहरहाल सारे नियमों को ताक पर रखकर रात के अंधेरे में चयन प्रक्रिया कर लिया गया। इस बैठक को रद्द करने का मांग कर्मा टांड़ गांव निवासी इलियास अंसारी समेत सभी गांव के लोगों ने उपायुक्त धनबाद एवं जिला शिक्षा अधीक्षक धनबाद से किया है।