
उदलियावास। पंचायत शिक्षक संविदा कर्मी के मेहनत ला रही रंग उदलियावास में साक्षरता से हो रहा महिला सशक्तिकरण साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास से उदलियावास में महिला सशक्तिकरण हो रहा है।
पंचायत शिक्षक संविदा कर्मी देवी सिंह देवल कूपडावास द्वारा विद्यालय समय पश्चात असाक्षरों के घर पर जाकर उनके समय अनुसार पढ़ाने साक्षर बनाने बुनियादी शिक्षा देने संख्या ज्ञान गिनती डिजिटल साक्षरता अक ज्ञान व्यवहारिक जानकारी देकर चिन्हित असाक्षरों को जागरूक बनाया जा रहा है।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जोधपुर लालाराम भाटी ने बताया कि दो वर्ष से देवीसिंह देवल मेहनत कर निरक्षरों को पढ़ा रहे हैं जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है व बुनियादी शिक्षा दे रहे हैं।
साक्षरता अधिकारी जगदीश चन्द्र चौधरी ने बताया कि जोधपुर जिला में उल्लास का सबसे अच्छा कार्य उदलियावास में पंचायत शिक्षक एवं स्वयं सेवी शिक्षक व सर्वेयर देवी सिंह देवल कूपडावास द्वारा किया जा रहा है।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिलाड़ा कानाराम हिमार ने बताया कि साक्षरता में जन सहभागिता जरूरी है देवल सेवा भावना से कार्य कर रहे हैं। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास में उल्लेखनीय कार्य के लिए अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर 2023 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन व निदेशक साक्षरता डा दीप्ती कच्छवाह ने देवल को प्रशस्ति-पत्र देकर राज्य स्तर पर सम्मानित किया वहीं अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम विज्ञान भवन नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी से मिलकर साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के अनुभव बताये व 21 जनवरी 2025 को इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में उल्लास मेले में उदलियावास में साक्षरता कार्य की निदेशालय में सराहना की गई व देवल को प्रमुख शासन सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल एवं निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग मेघराज सिंह रत्नू अतिरिक्त निदेशक स्नेह लता हरित प्रौढ़ शिक्षा निदेशक दिल्ली प्रीति मीणा संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द कलाकार कार्यक्रम अधिकारी साक्षरता संध्या दुबे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बिलाड़ा भगवती प्रसाद परिहार ने बताया कि पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदलियावास में कार्यरत हैं व उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में स्वयं सेवी शिक्षक एवं सर्वेयर है तथा चिन्हित असाक्षरों को विद्यालय समय पश्चात साक्षरता का कार्य करते हैं उदलियावास में वयस्क व्यक्तियों में शिक्षा की अलख जगा दी है।
बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग व बिलाड़ा प्रधान प्रगति कुमारी खेजडला ने बताया कि उदलियावास के नव साक्षरों से मिले हैं वास्तव में धरातल पर पंचायत शिक्षक एवं स्वयं सेवी शिक्षक देवी सिंह देवल ने उदलियावास में उल्लास साक्षरता का कार्य हुआ है सभी स्वयं सेवी शिक्षक एवं सर्वेयर इनकी तरह लग्न मेहनत व सेवा भाव से कार्य करें ताकि अपने देश से निरक्षरता असाक्षरता समाप्त हो जाए।