News
एकल विद्यालय की बहनो ने बेडा चिकित्साकर्मियों को बांधी राखी
राखी के अवसर पर हर वर्ष की भांति एकल विद्यालय की बहनों ने बेड़ा चिकित्सालय में चिकित्सा कर्मचारियों के राखी बांधकर रक्षा बंधन उत्सव मनाया।
इस दौरान राज जोधपुर आंचल पाली संच बेडा के सभी आचार्य बहन और भाई मौजूद रहे. आंचल प्रशिक्षण प्रमुख भरत कुमार ने बताया कि संस अध्यक्ष रतन सिंह राठौड़ गवर्नमेंट हॉस्पिटल बेडा के डॉक्टर योगेश प्रजापत प्रकाश एवं मदन उपस्थित रहे जिसमें बहनों द्वारा सभी स्टाफ के कलाई पर राखी बांधी गई इस तरह से एकल विद्यालय की बहनों ने रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया.