VIDHYA BHARATI NEWS

एकादशी को गीता जयंती के साथ मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह का उद्घाटन

मां, मातृभूमि और मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं हो सकता - चौधरी

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

विद्या भारती विद्यालय एवं आदर्श शिक्षा संस्थान पाली द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक फालना के संस्था प्रधान मनोहर रावल ने बताया कि एकादशी के दिन गीता जयंती के साथ मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह का शुभारंभ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम उच्च माध्यमिक खुडाला फालना के प्रधानाचार्य दलपत चौधरी, आदर्श शिक्षा संस्थान बाली के जिला सचिव सुरेश कुमार मालवीय ने मां भारती, ओम व मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

WhatsApp Image 2024 12 11 at 3.56.56 PM

चौधरी ने बताया कि मातृभाषा का शाब्दिक अर्थ ‘माता की भाषा’ मातृ भाषा एक ऐसी भाषा है जिसे एक व्यक्ति ने जन्म या शैशवावस्था में से सिखा ओर धाराप्रवाह बोलता है साथ हीमातृभाषा बालक के समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक होती है। जिला सचिव सुरेश मालवीय ने मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्या मंदिर के सभी भैया बहिन सहित आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. wonderful points altogether, you just gained a new reader. What would you recommend in regards to your post that you made some days ago? Any positive?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button