Short News
एक शाम नागजी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या आयोजित
- देवली कलां
दिलीप चौहान देवलीकलां
ग्राम पंचायत मेगडदा में निकटतम गांव मालनी में नाग जी महाराज के मन्दिर पर विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर क्षेत्र मशहूर कलाकार एवं गायक मंगल सिंह रावत,निलु रंगीला, सुरेश सिंह रावत,बीटु राजस्थानी, डांसर, पायल, पुजा, दिया कामेडी, जरसिया मारवाडी व म्यूजिक सिस्टम अजमेर द्वारा भजन एवं भगवान शिव कि झांकियां भी प्रस्तुत दी गई।
इस दौरान समाज सेवी एवं पुजारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मेगडदा के उपसरपंच सम्पत राज सैनी, समाज सेवी मोहन लाल रेगर मेगडदा, राकेश चौहान, मेघाराम, डुंगर राम, मेला कमेटी के अध्यक्ष पुरण सिह, नाथूसिंह, तारु सिंह, भवरसिंह, दीपसिंह, देवी सिंह, मोहन सिंह,नाथूसिंह, तारु सिंह, भंवर सिंह, दीपसिंह, अमरसिंह, शिव सिंह, सुगन सिंह, ओमप्रकाश, चैन सिंह, नारायण सिंह , आनंद सिंह, गाजी सिंह, मानसिंह, नेनसिह, देवी सिंह, मोहन सिंह, अमरसिंह, आदि कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।