एम एफ सी क्लब महुबनी की ऐतिहासिक मैदान पहुंचे सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत

- टुण्डी
युवा दिलों की धड़कन तथा खेल के प्रति अच्छी सोच रखने वाले सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन महुबनी के ऐतिहासिक मैदान में खेल के आयोजन को लेकर लगातार एक माह से बैठकें आयोजित कर रहे थे। ज्ञात हो कि एम एफ सी क्लब महुबनी द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन पहुंचे जहां आयोजकों एवं खेल प्रेमियों ने फुलमाला से लाद दिया। एवं तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा खेल मैदान गुंजायमान हो उठा। इनके स्वागत में पुष्प की बर्षा एवं पटाखे फोड़े गए ।इस खेल के आयोजन को लेकर लगातार एक माह से कठिन परिश्रम किया गया एवं विभिन्न चौक चौराहों पर होर्डिंग लगाई गई है।

खेल को लेकर अच्छी सोच रखने वाले तथा खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करने को लेकर लगातार समर्थन और सहयोग की भावना रखने वाले पूरे जिले में अव्वल है। आज़ महुबनी ऐतिहासिक मैदान से आह्वान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन ने कहा कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएं सहयोग के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि आज़ के इस युग में युवाओं को खेल के प्रति अच्छी सोच रखने के लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करता है तथा कहता हूं कि आगे बढ़ो और तेज़ चलो जब तक मंजिल न मिले जाएं। आज़ खेल का शुभारंभ का संचालन मोहम्मद जसीम अंसारी के द्वारा किया गया किया जबकि खेल के आयोजन में मुख्य रूप से सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन, सचिव मोहम्मद सफी साहब,शिक्षक नेता महमूद आलम, खेलप्रेमी मोहम्मद अब्दुल वाहिद अंसारी, मोहम्मद गुड्डू अंसारी,जे एल के एम नेता अख्तर अंसारी, नियाज़ शाह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुन्ना शाह,गोपी मंडल,सलीम अंसारी, बंटी अंसारी,किसुन सोरेन,कासिमुदीन अंसारी, मोहम्मद अयूब अंसारी, अध्यक्ष शमीम अंसारी,जमीरूद्दीन अंसारी, आरिफ़ अंसारी,सदाम अंसारी,जसीम अंसारी, अशरफ़ अंसारी समेत बड़ी संख्या में खेल के आयोजक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।













