News

एल्कलाइन पानी स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी – डॉ अरविन्द वर्मा

केंजेन वॉटर मशीन से मिलती है एल्कलाइन पानी - डॉ कृष्णा चौधरी

ANA/Indu Prabha

खगड़िया। सारी बीमारियों का जड़ है दूषित पानी का सेवन करना। कहीं लौह युक्त पानी, कहीं आर्सेनिक युक्त पानी, इससे विभिन्न प्रकार के रोग की उत्पति हो रही है। अच्छे अच्छे लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। कैंसर, स्किन डिजीज सहित अनेक रोग से ग्रसित हो रहे हैं। उक्त बातें, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केंद्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा ने “जल ही जीवन है” पर आधारित एक सेमिनार में कही।

आगे डॉ वर्मा ने कहा सबसे स्वास्थ्यवर्धक पानी झरनेके पानी को माना जाता है क्योंकि इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटैशियम जैसे खनिज पदार्थ होते हैं। यह पानी झरने या भूमिगत स्रोत से आता है, जो पानी का सबसे शुद्ध रूप है। यह पानी बिना किसी उपचार के प्राकृतिक और जैविक है।

आगे डॉ वर्मा ने कहा एल्कलाइन पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है इसके साथ ही पेट संबंधी सभी विकार दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं एल्कलाइन पानी पीने से कैंसर जैसी घातक बीमारी में भी फायदेमंद है। विशनपुर, बेगुसराय के नेचुरोपैथ डॉ कृष्णा चौधरी ने कहा केेंजेन एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब अपने पुराने रूप में वापस आना।

40 वर्षों पूर्व जापान की एक कंपनी ने केंजेन वॉटर मशीन बनाया। मशीन के जरिए निकले पानी को पीने से जल्दी बुढ़ापा नहीं आती और भी कई तरह के फायदे हैं। केंजेन पानी एल्कलाइन होता है जो शरीर में कैंसर, कोलेस्ट्रॉल आदि गंभीर बीमारियों6के होने की आशंका को बहुत ही कम कर देता है। एल्कलाइन पानी हमारे शरीर में एसिडिटी के स्तर को भी नियंत्रित करता है।

केंजेन पानी की उपयोगिता पर प्रकाश डालने वालों में प्रमुख थे सन्हौली के डाइटीशियन संतोष कुमार सिंह, सदर अस्पताल के हेल्थ काउंसलर अभिलाष, राजेंद्र नगर के स्टेशन सुपरिटेंडेंट श्याम कुमार सिंह तथा रामचंदा के समाज सेवी मोहन राय आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button