Short Newsउत्तर प्रदेश
एशिया की सबसे बड़ी तरावीह हलीम कॉलेज ग्राउंड कानपुर में हुई मुकम्मल

कानपुर ऑल इंडिया तहरीके सलात द्वारा कानपुर के हलीम कालेज ग्राउण्ड में एशिया की सबसे बड़ी तराबी हाफिज कारी सैफ़ुल्लाह क़ादरी की इमामत में अदा की गई जिसमें मेहमानों ए ख़ुसासी हज़रत मौलाना सैयद शाह हसनैन मियाँ बकाई सफीपुर से तशरीफ़ लाए और आले में इस्लाम देश की ख़ुशहाली कानपुर की तरक़्क़ी के लिए दुआ है कि हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद हनीफ़ बरकाती मुफ़्ती ए शहर ने असमते क़ुरआन पे ख़िताब किया कारी शादाब रज़ा नें नायब इमाम के फ़राइजे अंजाम दिए संचालन अच्छे कानपुरी ने किया ऑल इंडिया तहरीके सालत के चेयरमैन शकील एडवोकेट ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया डॉक्टर शहनवाज़ ख़ान ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया