एसीबीईओ विजय सिंह माली ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश और दिलाई स्वच्छता की शपथ
घाणेराव व सादड़ी क्षेत्र के विद्यालयों में शाला संबलन एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

घाणेराव/सादड़ी। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (एसीबीईओ) विजय सिंह माली ने शाला संबलन अभियान के तहत पाली जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और विद्यालय परिसरों में श्रमदान कराया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घाणेराव में निरीक्षण
एसीबीईओ माली ने सबसे पहले महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घाणेराव का निरीक्षण किया। संस्था प्रधान पूरण सिंह ने जानकारी दी कि माली ने विद्यालय के अभिलेखों का परीक्षण, कक्षा अवलोकन और प्रखर 2.0 कक्षा गतिविधियों का जायजा लिया।
उन्होंने विद्यार्थियों व शिक्षकों से संवाद कर प्रार्थना सभा, नामांकन, पुस्तकालय, एसएमसी, निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण, सहशैक्षणिक गतिविधियाँ, मिड-डे मील, योगात्मक आकलन, स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम, हरियालो राजस्थान और राजू मीणा मंच से जुड़ी जानकारी ली।

माली ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालय को उत्कृष्टता का केंद्र बनाने के लिए शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ भौतिक उन्नयन पर भी कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर सवाराम चौधरी, लोकेश सैन, करण कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
संग्राम नाड़ी और कीरो की ढाणी विद्यालय का निरीक्षण
इसी क्रम में एसीबीईओ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय संग्राम नाड़ी का निरीक्षण किया और प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार से “प्रखर राजस्थान” की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रखर कक्षाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कीरो की ढाणी का भी शाला संबलन के तहत निरीक्षण किया गया, जहां संस्था प्रधान सरकार कुमावत ने विद्यालय की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।
सादड़ी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम
सादड़ी क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मीणो का झूपा में एसीबीईओ माली के सानिध्य में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम आयोजित हुआ।
संस्था प्रधान भंवरलाल जाट ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और सामूहिक श्रमदान कर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई।
माली ने कहा कि –
“जहां स्वच्छता होती है, वहां समृद्धि होती है। इसलिए स्वच्छता को आदत नहीं बल्कि संस्कार बनाना चाहिए।”
इसके बाद सुभिता द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई।
भीलों का झूपा और मोडिया मगरी विद्यालय का निरीक्षण
माली ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का झूपा और मोडिया मगरी का भी अवलोकन किया। यहाँ उन्होंने संस्था प्रधान भरत कुमार व ताराचंद से नामांकन और गतिविधियों की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने प्रखर 2.0 कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष जताया और कुछ विद्यार्थियों से पुस्तक पढ़वाकर उनकी पठन क्षमता की जांच की।
प्रखर 2.0 कार्यक्रम की खास बातें
कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों की पठन क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा कार्यक्रम। पपूरे राजस्थान में 7 सितंबर से 90 दिनों तक आयोजित।
शिक्षा विभाग के अधिकारी इसकी सघन मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तक पढ़ना और समझना सिखाना इसका मुख्य लक्ष्य।
एसीबीईओ विजय सिंह माली के निरीक्षण और दिशा-निर्देशों से स्पष्ट है कि शाला संबलन व प्रखर 2.0 जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास हो रहा है। वहीं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान विद्यार्थियों को न केवल जागरूक कर रहा है बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर भी प्रेरित कर रहा है।











