कंवलियास जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई समारोह सम्पन्न

रिपोर्ट – गौतम सुराणा
कंवलियास: श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में सकल जैन समाज और महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ नगर भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण में प्रवेश किया।
समारोह के दौरान महिलाओं ने चोवीसी और भक्ति भजनों से वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। आरती और पूजा-अर्चना के बाद ध्वजा को मंदिर के शिखर पर चढ़ाया गया। इसी क्रम में आगामी वर्ष के लिए वार्षिक ध्वजा की बोली लगाई गई, जिसमें बड़ी ध्वजा के लिए 31,000 रुपये में पुखराज राजेंद्र कुमार सुराणा परिवार ने लाभ लिया, जबकि छोटी ध्वजा के लिए युवा मंडल ने 21,000 रुपये की बोली लगाई।
कार्यक्रम के अंत में गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर सकल जैन समाज और युवा मंडल के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।