कंवलियास त्रिदेव जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन

कंवलियास पिछले वर्ष 15 अक्टूबर 2024 को पाबुजी जी महाराज के भाव छाया आदेश अनुसार खुदाई में प्रकटित त्रिदेव महादेव के प्रथम प्राकट्य दिवस पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे और रात्री जागरण का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया
समस्त क्षेत्र मंदिर परिसर में समस्त क्षेत्रवासीयो और श्रद्धालुओं के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की इससे पूर्व रात्रि में और दोपहर में क्षेत्र की विभिन्न संगीत कलाकारों द्वारा त्रिदेव देव महादेव की भक्ति में भजन प्रस्तुत किए गए
जिसमें श्रद्धालु झूम उठे इससे पूर्व त्रिदेव महादेव से पाबूजी महाराज तक पूरे गांव में शोभा यात्रा शिव झांकी के साथ निकाली गई जो पूरे गांव में परिभ्रमण करते हुए पुन त्रिदेव शिव मंदिर पहुंची विशाल भोजन प्रसादी में क्षेत्र के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग दिया मंदिर कमेटी द्वारा परिसर में सुंदर व्यवस्था की गई परिसर में विशाल मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है












