कंवलियास में अखिल भारतीय नामदेव महासभा के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

गोतम सुराणा कंवलियास
कंवलियास। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज, कंवलियास की ओर से आज अखिल भारतीय नामदेव महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में जयपुर के नव निर्वाचित अध्यक्ष रामकिशोर अपूर्वा, युवा संगठन मंत्री अभिषेक सर्वा (बिजौलिया), महामंत्री देवराज सारण, संगठन मंत्री गोपाल तारवान (केराप), महिला संगठन मंत्री मीनाक्षी उंटवाल, जोधपुर के राजेंद्र सर्वा, किरण सर्वा, संगीता सारण, रमेश कींजड़ा (बोरूंदा) और विवेक उंटवाल (किशनगढ़) का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सत्यनारायण नथैया, विजय टेलर (खामोर), गोपाल टेलर, जगदीश टेलर, विष्णु कुमार और भरत कुमार नथैया ने अतिथियों का पुष्पमालाओं और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
समारोह में महासभा के पदाधिकारियों ने स्वागतकर्ता समाज बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए समाज के विकास और एकजुटता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।