कंवलियास में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया
- कंवलियास
गौतम कुमार सुराणा
कहीं प्रसाद बंटा तो कहीं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण – राधा बनकर दिखाई श्रद्धा
कंवलियास में जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को गाव के विभिन्न मंदिरों पर भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।सोमवार सुबह से ही चारभुजा मंदिरों पर विशेष पूजा का आयोजन सुबह से ही प्रारंभ हुआ है। कई मंदिरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया।
दुर्गा शक्ति अखाड़ा द्वारा चारभुजा मंदिर परिसर में अखाड़ा प्रदर्शन किया और मटकी फोड़ी हाईवे स्तिथ चारभुजा मंदिर पर एक साथ कई बच्चों ने भगवान कृष्ण राधा का रुप रखकर मटकी फोडी और भजन संध्या का आन्नद लिया जन्माष्टमी पर सर्व धर्मप्रेमियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।देर रात्रि तक भजन संध्या के साथ भगवान जन्मोत्सव प्रसाद जन-जन को वितरित किया गया। भगवान श्रीकृष्ण को पालने में रखकर उन्हें झुलाया गया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।