Short News
कंवलियास में ठाकुर जी निकले भ्रमण पर
गौतम कुमार सुराणा कंवलियास
कंवलियास में आज ठाकुर चारभुजा नाथ मन्दिर से ठाकुर जी का बेवान गाजे बाजे बके साथ डीजे की धुन पर चारभुजा के भजनों पर नाचते झुमते जय कारें लगाते हुए ठाकुर नगर भ्रमण पर निकले जहा पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए बाला जी मन्दिर स्थित धर्मी तलाई के घाट पर सैकड़ो की संख्या में भक्त जनों की मोजुदगी में जल विहार किया ।
सर्व समाज के लोगों द्वारा नगर में ठाकुर जी का जगह जगह स्वागत किया गया और एक दूसरे के गुलाल लगाकर भक्तिमय समा बांधा प्रसाद वितरित हुआ ।। क्षेत्र में अच्छी बारिश की वजय से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं।