कंवलियास में तहसीलदार ने किया फार्मर रजिस्ट्री कैंप का औचक निरीक्षण

आज कंवलियास में दो दिवसीय फॉलोअप फार्मर रजिस्ट्री कैंप के के तहत ग्राम पंचायत में फार्मर पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया इस दौरान कैंप प्रभारी और भूलेख निरीक्षक विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में लगे चार दिवसीय फॉर्म रजिस्ट्री कैंप के बाद पुन शेष किसानों के पंजीकरण के लिए दो दिवसीय फॉलोअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें रविवार को भी किसानों की फार्मर आईडी बनाई गई।
इस दौरान तहसीलदार रणवीर सिंह ने कैंप का औचक निरीक्षण किया और लोगों को अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कैंप प्रभारी के अनुसार आज लगे शिविर में 80 से अधिक किसानों ने पंजीकरण किया वहीं अब तक कुल 1055 से अधिक किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत पटवारी कल्पना रणवा दशरथ भडाणा कंप्यूटर अनुदेशक नाहर सिंह महावीर शर्मा सीएससी के गौतम सुराणा सुनीता योगी संजय जोशी आदि कई लोग मौजूद थे।