Short News
कंवलियास में मनाया क्षमापना पर्व
- कंवलियास
गौतम सुराणा कंवलियास
कंवलियास के महावीर भवन में स्वाध्यायी चिरंजीलाल तातेड और पुखराज मेहता के सानिध्य में पर्यूषण पर्व के आठवे दिन पर क्षमा दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर तातेड ने क्षमा का महत्व बताते हुए इसे वीरो का आभूषण बताया और साल भर में 84 लाख जीवयोनी के जीवो से क्षमा याचना की गयी यह आत्मा का पर्व है जहां साल भर में हुई गलतियों के लिए आपस में क्षमा याचना की जाती है वही मेहता ने जीवन में माता-पिता का महत्व और गुरु के प्रति आस्था के बारे में बताया स्वाध्यायी सेवाओं के लिए संघ द्वारा स्वाध्यायी बन्धुओ का संघ के सदस्यों द्वारा सम्मान स्वरूप अभिनंदन पत्र भेंट किया गया इस दौरान सभा में अध्यक्ष जवरी लाल धमाणी मंत्री अशोक कुमार लोढा , अमोलकचंद सुराणा गौतम सुराणा संजय सुराणा आदि ने भी अपने विचार रखें साय काल प्रतिक्रमण किया गया और एक दूसरे से क्षमायाचना की गई.