कंवलियास में सुसवाणी माताजी मंदिर पर मनाया माताजी का 863 वा जन्मोत्सव

गौतम सुराणा कंवलियास
देशभर में मनाया जा रहा है आज माताजी का जन्मोत्सव
आज कंवलियास के अजमेर भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर स्थित शक्तिपीठ क्षेत्र की आस्था का केंद्र सुसवाणी माता जी मंदिर पर माता जी का 863 वा जन्मोत्सव सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर माता जी की आरती के बाद केक काटकर माता जी के भोग लगाया गया और प्रसाद वितरित हुआ।।
श्रद्धालु भक्ति में नाचने लगे ट्रस्ट मंत्री गौतम सुराणा ने बताया कि माताजी का मुख्य मंदिर मोरखाना बीकानेर में स्थित है और यहां पर विगत कई वर्षों से माता जी का परचा माताजी की साधिका भंवरी देवी सुराणा को प्राप्त हो रहा है इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गई सैकड़ों की संख्या में भक्तगण नवरात्र में जात मुंडन संस्कार रात्रि जागरण लेकर माताजी के दरबार में पहुंचते हैं और गाजे-बाजे के साथ माता जी की भक्ति करते हैं इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक निहाल चंद सुराणा सुरेंद्र सुराणा, पुजारी उदय लाल शर्मा,महेंद्र प्रजापत ,कियांश सुराणा ,अजमेर भीलवाड़ा गुलाबपुरा विजयनगर आदि क्षेत्र से भक्तगण मौजूद थे
I like this post, enjoyed this one thanks for posting. “He removes the greatest ornament of friendship, who takes away from it respect.” by Cicero.