कर्नल किशनसिंह ठाकुर के 100 वे स्मृति दिवस पर भावरी गांव की स्कुलो में वितरण किये स्वेटर

@ घेवरचन्द आर्य पाली
पाली बुधवार 18 दिसम्बर। पाली जिले की ग्राम पंचायत भांवरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्र छात्राओं को ठाकुर कर्नल किशन सिंह के 100 वे पुण्य स्मृति दिवस के अवसर पर वर्तमान ठाकुर हर्षवर्धन सिंह, एवं दिग्विजय सिंह की तरफ से स्वेटर प्रदान किए गए। जिसको प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसके अलावा गांव के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में मिठाई व नाश्ता वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नेनाराम चौहान, उप प्रधानाचार्य बाबूलाल चौहान, मूलाराम जांगिड़, चेनाराम जांगिड़, नन्दलाल, राजेश कुमार ओमप्रकाश, जालम सिंह राजपुरोहित, प्रभु राम बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर लाल, शिक्षक भरत कुमार, महेश दान, मनोज कुमार, मालती मीणा जागृति चारण सहित सभी शिक्षक एवं गांव के गणमान्य जन उपस्थित रहे।