कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"
सादड़ी। आज से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर स्थानीय पीएमश्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया तथा परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
बोर्ड परीक्षा प्रभारी मधु गोस्वामी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा तैयारी बैठक में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बोर्ड परीक्षा का महत्व बताते हुए वीक्षको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त केंद्राधीक्षक स्नेह लता गोस्वामी ने बोर्ड परीक्षा निर्देशों को पढ़कर सुनाया तथा इनकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने की बात कही। तत्पश्चात मधु गोस्वामी के निर्देशन में परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था के अनुसार वीक्षको ने नामांक लेखन किया।इस अवसर पर महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, कविता कंवर सरस्वती पालीवाल प्रकाश कुमार शिशोदिया रमेश सिंह राजपुरोहित सुशीला सोनी समेत समस्त विद्यालय स्टाफ व बाहर से लगाए वीक्षक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में विभिन्न विद्यालयों के 165परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन कक्षा दस की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।