News

कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संतोष सिंह का धनबाद पहुंचते ही भव्य स्वागत

स्टेटस और फेसबुकियां नेताओं की कांग्रेस में कोई जगह नहीं – संतोष सिंह


टुण्डी



कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का दिल्ली से धनबाद पहुंचते ही रेलवे स्टेशन में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने चहेते नेता की एक झलक पाने के लिए काफी उत्साहित देखा गया। मौका मिलते ही फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।टुण्डी एवं पूर्वी टुण्डी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से जिलाध्यक्ष के साथ चलकर रणधीर बर्मा चौंक पहुंचे जहां पटाखे फोड़े एवं नाच गाने के साथ स्वागत किया। इसके बाद प्रेस क्लब में आयोजित संकल्प सभा सह मिलन समारोह में उपस्थित जनसमूहों को अभिवादन किया और दो टूक शब्दों में कहा कि कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता मेरे भाई समान है उनके द्वारा किए गए परिश्रम को मैं कभी नहीं भूल सकता एवं उनके हर दुःख सुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे साथ ही चेतावनी लहजे में अपने विरोधियों को हिदायत देते हुए कहा कि अब कांग्रेस में पद लेकर मठाधीशों की तरह आराम फरमाने वाले लोग सचेत हो जाएं। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि संगठन की मजबूती एवं कांग्रेस की विचारधारा को घर घर पहुंचाने वाले ही असली कांग्रेस के सिपाही है अब वह दिन लद गए जब पद लेकर एक भी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने वाले नेता को कांग्रेस बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।

IMG 20251006 WA0100

मौके पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा सीता राणा, जिला महासचिव असद कलीम, पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, सचिव मुलीराम दां, महासचिव कालीचरण दास , वरिष्ठ कांग्रेस नेता इलियास अंसारी, प्रवीण कुमार जायसवाल,वकील बाउरी,मोहनदास,रूबी खातून, सुशांति हांसदा, गीता हांसदा, समेत बड़ी संख्या में पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button