कांग्रेस जिलाध्यक्ष का प्रयास रंग लाया सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन

टुण्डी–दीपक पाण्डेय। धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा पूर्वी टुंडी के दौरे के क्रम में अपने कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिए गए आवेदनों पर आज़ सोमवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा से मिलकर सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का मांग किया जिससे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिष्टमंडलों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा। बताया जाता है कि पूर्वी टुंडी के कई ऐसे गांव हैं जो मईया सम्मान योजना एवं अबुआ आवास योजना से अभी भी वंचित रह गए हैं। मौके पर पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, प्रखंड सचिव मुलीराम दां, उपाध्यक्ष देवरंजन रजक, प्रमंडलीय अध्यक्ष वकील पंडित, कंचन रजक, राजु रजक समेत कई लोग उपस्थित थे।