कानपुर के पत्रकार मोहम्मद सदफ ने पेश की मानवता की मिसाल
कानपुर आवास विकास हँसपुरम नौबस्ता में काम करने वाले राम भरोई यादव घंटा घर घरेलू सामान खरीदने आये थे और जब व सामान खरीद कर दुकानदार को पैसे देने लगे तभी उन्हें पता चला उनका पर्स कही गिर गया है
व बहुत परेशान हो गये क्युकी उनके पर्स में पैसो के साथ साथ कुछ ज़रूरी दस्तावेज भी थे जो उनके लिए बहुत ज़रूरी थे राम भरोई यादव के लाख ढूंढ़ने पर भी उन्हें उनका पर्स नही मिला आखिर में वो मायूस होकर अपने घर लौटने लगे तभी पत्रकार मोहम्मद सदफ एक खबर को लेकर घंटा घर रोड डिप्टी पड़ाव जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक पर्स मिला उन्होंने व पर्स उठाया और राम भरोई यादव की आईडी पर उनके लिखे हुए नंबर पर कॉल किया और राम भरोई को उनका पर्स सही सलामत वापस किया
पर्स वापस पाकर राम भरोई बेहद खुश हुए और मोहम्मद सदफ से कहा आपने मानवता की मिसाल पेश की है आप जैसे ईमानदार लोग दुनियाँ में बहुत कम है और राम भरोई ने पत्रकार मोहम्मद सदफ को गले लगाया और कहने लगे इंसानियत अभी भी ज़िंदा है,
तभी पत्रकार मोहम्मद सदफ ने कहा ये तो मेरा फर्ज़ है अगर आप किसी की मदद करेंगे तो ऊपर वाला आपकी मदद करेगा!