कार्यशाला में स्थानीय भाषा आधारित शिक्षण हेतु संभागी शिक्षकों ने अनुदेशनात्मक सामग्री तैयार की

- मुंडारा 20दिसंबर।
स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2में मुंडारा क्लस्टर के कक्षा 1-2को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्थानीय गोडवाडी बोली में शिक्षण हेतु अनुदेशनात्मक सामग्री तैयार की।
कार्यशाला व्यवस्थापक व संस्था प्रधान विजय कुमार भाटी ने बताया कि संदर्भ व्यक्ति विजय सिंह माली ने स्थानीय भाषा आधारित शिक्षण अवधारणा व प्रमुख रणनीतियों की चर्चा की तथा आर एस सी ई आर टी द्वारा इस हेतु विकसित की गई अनुदेशनात्मक सामग्री की जानकारी दी तत्पश्चात माली के निर्देशन में प्रेमाराम भारती,डूंगर सिंह राठौड़,बद्धा राम,शारदा चौहान,सूरज कंवर समेत समस्त संभागियों ने गोडवाडी बोली में शब्द कोश, संभाषण वाक्य, कविता कहानी पहेलियां चुटकुले तैयार कर प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर डॉ केना राम चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में संभागियों ने मातृभाषा का शिक्षा में महत्व, बहुभाषी शिक्षा पर भी विचार विमर्श किया। संस्था प्रधान विजय कुमार भाटी व रमेश सिंह राजपुरोहित ने कार्यशाला की व्यवस्थाएं संभाली।इस कार्यशाला में कृष्ण पाल सिंह, कैलाश कुमार, पूनाराम परमार, इंदुबाला बोड़ा, नथा राम चौधरी सहित मुंडारा क्लस्टर के 27 शिक्षकों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के तत्वावधान में बहुभाषी शिक्षा आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन क्लस्टर स्तर पर किया जाना है।