शाहपुरा न्यूज
किराना दुकान में लगी आग लाखो का माल जलकर हुआ राख

- शाहपुरा
रायला में टेलीफोन एक्शन के सामने जोगणिया किराना स्टोर में देर रात कोआग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर आस पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई वही रायला थाना पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू है।
जानकारी के मुताबिक बताया गया की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है वही दुकान मलिक ने दुकान में दीपक भी लगाया है जिसके चलते भी दुकान में आग लगने का कारण हो सकता है। आग को बुझाने में करीब 4 से 5 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
दुकान मालिक जगदीश चंद्र तेली ने जानकारी देते हुए बताया की किराने की दुकान में दीपावली के अवसर के चलते 35 से 40 लाख रुपए का माल भरा हुआ था। जो आग में पूरी तरह समा गया
I admire your work, thankyou for all the great articles.