कीर समाज की बेटी का राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में हुआ चयन
- देवली कलां
दिलीप चौहान
राष्ट्रीय स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के चयन के लिए उदयपुर में चल रही ट्रायल में साक्षी कीर का चयन हुआ यह समाज के लिए गर्व की बात है ।
छोटी उम्र में तेरा की के क्षेत्र में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर राजस्थान की बेटी गुजरात के राजकोट में अपना प्रदर्शन दिखाएंगे और कीर समाज व राजस्थान का नाम रोशन करेगी.कीर समाज व भाजपा नेता धर्मवीर कीर ने समाज की बेटी को बड़े हर्ष के साथ शुभकामना देते हुए खुशी जाहिर की बेटी साक्षी कीर का नेशनल तेराकी प्रतियोगिता में आज चयन हुआ उसके लिए उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर जीत के लिए बधाई दी ।
समाज के बालक बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े तथा खेलकूद प्रतियोगिता में भी समाज का नाम रोशन करें उसके लिए समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी । उदयपुर मे ट्रायल के दौरान राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होते ही पिता रामेश्वर कीर व साक्षी को बाबूलाल कीर व उनकी टीम ने उदयपुर पहुंचकर शुभकामना व जीत के लिए आशीर्वाद दिया ।