News

कृपाली, कलावती व शिना बेडमिंटन,संगीत,नृत्य में अव्वल ध्वज समर्पण के साथ शिक्षिका खेलकूद का समापन

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अगोरिया के संयोजन में हुई प्रतियोगिता में सभी संभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

समापन समारोह व्याख्याता शारीरिक शिक्षा रुक्मणि गरासिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

बागीदौरा: जिला स्तरीय शिक्षिका खेलकूद के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न खेलों के फाइनल मैच खेले गए। इसमें बैडमिंटन में कृपाली भट्ट व मोनिका प्रणामी, टेबल टेनिस में रोशनी पाटीदार व रेखा, सुगम संगीत में कलावती यादव व त्रिलोचना राठौड़, एकल नृत्य में शीना स्वर्णकार व मनीषा भट्ट, समूहगीत में विभा पुरोहित व दल तथा त्रिलोचना व दल, समूह नृत्य में विभा पुरोहित व दल तथा लता व दल क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे।

विशिष्ट अतिथि उप प्रधानाचार्य डॉ विभा पुरोहित व कलावती यादव रही। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शांता भगोरा ने की।

इस मौके पर अतिथियों ने खेलों को जीवन का अंग बनाने का आह्वान किया। समारोह में जनरल रेफरी विनोद पानेरी ने राज्य स्तरीय शिक्षिका क्रीड़ा प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 व 31 दिसंबर को माउंट आबू में आयोजित होंगी। जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियों को चयन आदेश वितरित किये गए। कार्यक्रम में ध्वजावतरण अतिथियों ने किया।

इस मौके पर शारीरिक शिक्षिका सुनीता जैन, विमला जैन, नीता शर्मा व कृपाली राठौड़ ने ध्वज समर्पण किया। कार्यक्रम में शरद ठाकुर, ओमप्रकाश मील, हीरालाल मईड़ा, अनिता चरपोटा, नन्दा दवे, मीना गरासिया, नीलम यादव, दीपिका दीक्षित, रेखा कंसारा, रीना डोडियार ने सहयोग किया। इस मौके पर संयोजक विद्यालय के दर्शन पंचोरी, पुष्पा बरजोड़, पीनल पण्डया, तोलाराम डिण्डोर ने सहयोग किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button