केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 27.5 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण से विकास को मिलेगी गति

जयपुर, 15 जून 2025: केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने रविवार को थानागाजी क्षेत्र के टहला में आयोजित एक भव्य समारोह में लगभग 27.5 करोड़ रुपये की लागत से बने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 5.5 करोड़ रुपये की लागत से बना नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भवन भी शामिल है।
पर्यटन और पर्यावरण के संतुलन से होगा विकास
भूपेंद्र यादव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि थानागाजी-टहला क्षेत्र में पर्यटन और विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उदयनाथ, पारासर, नीलकंठ महादेव, पाण्डुपोल और नारायणी माता धाम जैसे धार्मिक स्थल और अजबगढ़-भानगढ़, काकरवाड़ी किला जैसे ऐतिहासिक स्थल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण केंद्र हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास को गति दी जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को स्किल डवलपमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलेंगे। सरिस्का में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए सकारात्मक कार्य किया जाएगा।

भूपेंद्र यादव ने “बाघ मित्रों” द्वारा किए जा रहे स्वच्छता और प्लास्टिक हटाओ जैसे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं और ग्रामीण संपर्क सड़कों का हुआ विस्तार
इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने जिन प्रमुख कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया उनमें शामिल हैं:
- टहला CHC भवन (5.5 करोड़ रुपये)
- हमीरपुर PHC का नया भवन (1.5 करोड़ रुपये)
- जोनेटा प्राथमिक विद्यालय का नया भवन (73 लाख रुपये)
- थानागाजी क्षेत्र में 25 किमी सड़कों का निर्माण (11 करोड़ रुपये)
इनमें शामिल हैं:
- टहला मुख्य सड़क से धीरोड़ा होते हुए जिला सीमा तक नई सड़क (9 करोड़)
- धीरोड़ा से श्यालूता (3 किमी, 60 लाख)
- श्यालूता से PWD चौकी (3 किमी, 64 लाख)
- कूटूकी से नांगलदासा (2.5 किमी, 56 लाख)
- कूटूकी से पीलवा (2 किमी, 60 लाख)
- मुख्य सड़क से मिश्राला (1.5 किमी, 28 लाख)
इसके अतिरिक्त:
टहला, नीमला और श्यालूता के विद्यालयों में 3 नए कमरे और शौचालयों का शिलान्यास (प्रत्येक पर 45 लाख)
अलवर में डेयरी को मिलेगा सशक्तिकरण, किसानों को होगा लाभ
भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर जिले में डेयरी क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत से 5 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता का नया संयंत्र लगाया जा रहा है। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत पशुधन नस्ल सुधार का कार्य चल रहा है। किसानों को उन्नत चारे के बीज भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सके।

राजीविका से महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल
उन्होंने कहा कि राजीविका के माध्यम से महिलाओं की आयवृद्धि की दिशा में काम हो रहा है और जिले से लखपति दीदी योजना के तहत बड़ी संख्या में महिलाएं सशक्त बनेंगी।
ईआरसीपी योजना से मिलेगा पूर्वी राजस्थान को जल समाधान
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) की पहले चरण की DPR तैयार हो चुकी है और अलवर जिले को भी इसका पानी मिलेगा। साथ ही रूपारेल नदी के पुनर्जीवन का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।
वन विकास और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल
भूपेंद्र यादव ने थानागाजी के टोडी लुहारान गांव स्थित उदयनाथ गिरी आश्रम का भ्रमण किया और वहां जनसहयोग से विकसित वन क्षेत्र की सराहना की। उन्होंने सरिस्का के उपवन संरक्षक को निर्देश दिए कि कैम्पा फंड के माध्यम से आश्रम के आसपास के क्षेत्र को ‘नगर वन’ के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया











