केन्द्र झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है कई वर्षों से बकाया राशि की भुगतान नहीं किया जा रहा – कल्पना सोरेन
हेमंत सरकार की हर योजना भाजपा के लिए बेकार - मथुरा प्रसाद महतो

- टुंडी
टुंडी से आज़ रविवार को मैया सम्मान यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सह गाण्डेय की विधायक कल्पना सोरेन का धनबाद जिले के बराकर पुल के पास टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व करीब एक हजार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गुलदस्ता एवं पुष्प की बर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
अपने दौरें के क्रम में सर्वप्रथम जाताखूंटी पहुंची जहां सिद्धू कानू की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर एवं माला पहनाकर माथा टेका और सभी उपस्थित जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया। फिर वहां से प्रस्थान किया और शिबू आश्रम पोखरिया पहुंच कर स्व श्यामलाल मुर्मू के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं नुक्कड़ सभा में उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अगर झारखंड का बकाया राशि भुगतान करें तो झारखंड में और अधिक विकास कार्य किए जाते और झारखंड एक अच्छी राज्यों की श्रेणी में गिने जाते आज़ भाजपा वालों द्वारा वर्तमान सरकार को हर योजना को विफल कर दें रहीं हैं चाहे वह आरक्षण नीति हो या फिर सरना कोड़ या 1932 खतियान नीति आज आरक्षण को 27% से घटाकर 14% कर दिया गया जो कि सरासर ग़लत है और जनता के साथ धोखा किया गया।
आज मैया सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना,दो सौ यूनिट बिजली फ्री योजना,ऋण माफी योजना में सभी योजनाएं हेमंत सोरेन सरकार की देन है अगर फिर से झारखंड की जनता खुशहाली चाहतीं हैं तो हेमंत सोरेन सरकार को फिर से लाने का काम करें नहीं तो भाजपा की सरकार में केवल दुःख ही दुःख है। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा को वर्तमान सरकार की हर काम को ग़लत लगता है और वह रोकने का काम कर रही है आज़ झारखंड में जनता के हित में कई कार्य किए गए आज झारखंड की जनता खुशहाल जीवन जी रही है अगर यह जुमले बाजी की सरकार बना तो लोग जुमले का शिकार होकर अपने भविष्य को अंधकार की ओर ले जाएंगे लोग बेरोजगार होकर रह जायेंगे हेमंत सोरेन सरकार ने जो पांच सालों में झारखंड को दिया कोई भी सरकार नहीं दे सकता।
कल्पना सोरेन का कुल पांच जगहों में कार्यक्रम तय है दुर्गाडीह में आदिवासी महिलाओं द्वारा माथे में क्लश लेकर नृत्य करते हुए भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात गाण्डेत की विधायक कल्पना सोरेन पूर्वी टुंडी के लिए प्रस्थान कर गई। आज़ के इस कार्यक्रम में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो नेता पवन महतो,मदन महतो, मनोज महतो, कामेश्वर सिंह, अब्दुल रशीद अंसारी, मीना हेंब्रम, फूलचंद किस्कू, आनंद महतो, दिनेश महतो, बसंत महतो, संतूलाल किस्कू,छोटू अंसारी, अकरम हुसैन, शमशेर अंसारी, इम्तियाज हुसैन समेत हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।