कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का पाली के जांगिड़ समाज बंधुओं द्वारा स्वागत सम्मान

@ घेवरचन्द आर्य पाली
पाली बुधवार 18 दिसम्बर।
सुमेरपुर विधायक और पशुपालन और डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का मुकुन्द विहार स्थित एक विवाह समारोह में पधारने पर श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला एवं अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली की और से बहुमान किया गया।
जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि अंगिरा वंशज भामाशाह एवं श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव के पुत्र संदीप को आर्शीवाद देने के लिए मंत्री जोराराम कुमावत अल्प समय के लिए पधारे। जहां ओपचारिक चाय नाश्ता के बाद श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव एवं अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा पाली अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड के नेतृत्व में समाज बंधुओं द्वारा मंत्री जी का साफा पहनाकर, माल्यार्पण और शाल ओढ़ाकर कर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा मंत्री राजेन्द्र जोपिग, उपाध्यक्ष गणेश किंजा, पुनाराम सायल, जांगिड़ समाज के पूर्व अध्यक्ष चम्पालाल नागल, वयोवृद्ध समाज सेवी डायाराम सायल, भंवरलाल सायल, मूलचंद दायमा रडावास, बंशीलाल उमराणीयां आऊवा, दुर्गाराम सुथार केरला, मांगीलाल, मोतीलाल, बाबुलाल, चम्पा लाल आसदेव, मीठालाल दायमा कराडी, रमेश कुमार मांडण जोधपुर, हनवंत जयपालियां बिसलपुर, ललीत धीर मारवाड़ जंक्शन, मनोज बरड़वा, नरेंद्र आसदेव, शान्तिलाल आसदेव सहित कई समाज बंधु मोजूद रहे।