कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रहेंगे जिले के दौरे पर, पावा में संत डूंगानाथ महाराज के मेले में करेंगे शिरकत
मंत्री सुबह 9बजे आएंगे पावा गांव

सुमेरपुर। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ज़िले की तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री कुमावत 24 जनवरी को सवेरे 8:30 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर 9 बजे पावा पहुंचेंगे जहां वे श्री डूंगानाथ महाराज समाधि स्थल पर आयोजित मेले में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम सुमेरपुर में करेंगे।
वे 25 जनवरी को सवेरे 11 बजे रा. बा.उ. मा. विद्यालय, सुमेरपुर के नवीन हॉल का लोकार्पण करेंगे। वे इसके बाद दोपहर 3 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर 4 बजे अरटिया रोहट पहुंचेंगे जहां रा. उ. मा. विद्यालय, अरटिया के नवीन भवन का लोकार्पण करेंगे। वे सायं 5 बजे अरटिया से रवाना होकर 6 बजे सुमेरपुर के निजी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे सायं 7 बजे सुमेरपुर से रवाना होकर पाली पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री कुमावत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।