कोट बालियान की नर्सरी में 30 बीघा में 8 हजार पौधे लगेगे
भायंदर री वात का विमोचन निलेश शाह
- रानी
राजरा बंसती देवी किशोरमल खिमावत चैरिटेबल ट्रस्ट रानी मुंबई द्धारा कोट बलियान में 14 वीं खीमावत वाटिका (नर्सरी) का उद्धाटन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार पांडे व उपखंड अधिकारी दिनेश विश्वोई ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए पेड जरूरी हैं। धरती पर पेड़ पौधे होगें तो बारिश भी अच्छी होगी वह वातावरण में ठंडक बनी रहेगी।
इस दौरान प्रधान पानरी देवी उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी उप प्रधान महावीर सिंह चौहान ने कहा कि सभी को पेड़ लगाकर संरक्षण करना चाहिए खीमावत ट्रस्ट के मैनेजर रंजीत रंजीत ढालावत ने बताया कि कोट बालियान की खिमावत वाटिका में तार बंदी कर उनमें नीम सहित फलदार पौधे लगाएं जाएगें जिससे पक्षीयों को सहारे के साथ भोजन भी मिल सकें। तीस बीघा में आठ हजार पौधे लगाएं जाएगें। इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी भोपाल सिंह, कोट बालियान सरपंच हंजाबाई देवासी, समिति सदस्य भंवर बावल, सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट सांकलाराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र यादव, रोजगार सहायक रणजीत सिंह चौहान मौजूद थे।