Short Newsस्थानीय खबर
कोठार में गंगाजल कलश यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

कोठार गांव में गंगाजल कलश यात्रा में उमड़े ग्रामीण, राणा भील समाज का विराट 81 कुंडीय गंगाजल कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
कोठार गांव में गंगाजल कलश यात्रा में उमड़े ग्रामीण, राणा भील समाज का विराट 81 कुंडीय गंगाजल कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
उपखण्ड बाली क्षेत्र में कोठार गांव में स्व मोहनलाल /मिठालालजी राणा भील समाज एक परिवार के उपलक्ष में कलश यात्रा निकाली गई. राणा भील समाज की ओर से 81 कुंडीय प्राचीन बावड़ी से गंगा जल कस्बे के पास परिक्रमा की कार्यक्रम में बुधवार को काफी की संख्या में भागीदारी निभाई। पूजन उपरांत जय गंगा माही जय कारों के साथ गंगाजल कलश शोभायात्रा में महिलाओ ने कलश यात्रा प्राचीन गंगा बावड़ी से कोठार गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई यात्रा के पश्चात काफी संख्या में माताएं-बहनें सिर पर कलश यात्रा आयोजन स्थल पर यज्ञ मंडप में पहुंची।
यह भी पढ़े गोगरा पंचायत में शक्ति वंदन संवाद कार्यक्रम का आयोजन