कोठार में पैंथर का आतंक: मवेशियों पर हमले से ग्रामीण दहशत में

पाली, बाली। जिले के बाली उपखंड के कोठार गांव में पैंथर का आतंक बढ़ता जा रहा है। कंजर्वेशन एरिया से सटे इस क्षेत्र में आए दिन पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। हाल ही में पोमाराम देवासी के घर के पास बने मवेशी बाड़े में घुसकर पैंथर ने बकरियों पर हमला कर दिया, जिससे एक बकरी को शिकार बना लिया।
रात में पैंथर ने किया हमला
गुरुवार रात को कोठार गांव के ग्वाला की ढाणी में पैंथर ने पोमाराम देवासी के बाड़े में घुसकर बकरियों पर हमला किया। ग्रामीणों के अनुसार, पैंथर एक बकरी को मुंह में दबाकर ले गया, जबकि दूसरे दिन एक बकरी के बच्चे को भी पकड़ने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पैंथर बकरी के बच्चे को छोड़कर भाग गया।
वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को दी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर लगातार मवेशियों पर हमला कर रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द पैंथर के आतंक से निजात दिलाने और मुआवजे की मांग की है। फिलहाल, कोठार और आसपास के इलाकों में पैंथर की बढ़ती सक्रियता से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।