कोठार में श्री राम प्रभात फेरी में सैकड़ों की तादात में उमड़े ग्रामवासी
कोठार गांव में अयोध्या पर प्रतिष्ठा दर्शन करवाएंगे 22 को कोठार में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संयुक्त तत्वाधान में श्री राम प्रभात फेरी में सैकड़ों की तादात में कोठार ग्रामवासी के पांच खंडों के एकत्रीकरण के साथ समापन हुई 22 जनवरी को 11 बजे से होली चौक से शोभा यात्रा निकाली जाएगी बड़ी संख्या में सभी लोग पधारे अपनी अपनी वेष भुजा में 22 जनवरी अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर श्री राम जागरण निमित 1 जनवरी से नियमित रूप से जनवरी में पांच खंडों में श्रीराम प्रभात फेरी शुरू हुई है सभी लोगों के बिच उपस्थिति में समापन हुआ कार्यक्रम में माइक, भगवे ध्वज, ढोलक, मंजीरा के साथ श्री राम धुन और जय श्री राम के नारों से कोठार गांव गूंज उठा जो कोठार के इतिहास में दर्शनीय रहा कार्यक्रम निमित 20 जनवरी को श्री राम प्रभात फेरी का महा आरती के साथ समापन हुआ 22 जनवरी को सोभा यात्रा में मातृ शक्ति का जोश रहेगा और विशाल शोभा यात्रा आयोजित होगी जिसके लिए कोठार का भगवाकरण , होल्डिंग, रोशनी से सजाया गया है शनिवार को श्री राम प्रभात फेरी में संघ परिवार, खंड संयोजकों एवं मातृ शक्ति संयोजिकाओं का सहयोग रहा कार्यक्रम को लेकर ग्रामवाशी की जागृति और उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं का जोश उमंग दिखाई दे रहा है कोठार मे विशेष 36 कॉम के सहयोग चल रहा है.