कोल्हर जोरिया स्थित तीखे मोड़ में असंतुलित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त पति पत्नी हुए घायल
- टुंडी
कोल्हर लाला टोला जोरिया स्थित ब्रेकर एवं तीखे मोड़ के शिकार आये दिन लोग होकर गिर जा रहे हैं
बताया जाता है कि कोल्हर लाला टोला जोरिया इन दिनों जानलेवा स्थल बन गया है जहां एक तरफ़ ब्रेकर है वहीं दूसरी ओर लोग तीखे मोड़ का अंदाजा लगा नहीं पाने की वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।आज शाम को पति-पत्नी अपने मोटरसाइकिल से गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे हैं तभी उक्त स्थल पर गिरकर चोटिल हो गए फिर किसी ने टुंडी थाना को खबर किया तो थाना की गश्ती दल आकर दोनों को उठाया फिर समुचित इलाज करा कर गतंव्य की ओर भेज दिया।
गोरतलब है कि कोल्हर लाला टोला जोरिया में बने पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे आयें दिन लोग अपना संतुलन खो बैठते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं विभाग समय रहते पुल की मरम्मति कार्य नहीं कराया तो बड़ी दुर्घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग होने के नाते इस पथ पर कई बड़े अफसरों का आना-जाना लगा रहता है फिर भी विभाग मौन है देखा जाए विभाग का कुंभकर्णी नींद कब खुलता है।