टुंडी न्यूज
कोविड़ -19 के दौरान किए गए सामग्रियों की आपूर्ति का बिल भुगतान का मामला विधानसभा में गूंजा

टुण्डी —दीपक पाण्डेय— कोविड़ -19 के दौरान स्वास्थ्य विभाग धनबाद में विभिन्न संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा निर्धारित दरों पर किए गए सामग्री जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर,दवा , परिवहन, सफाईकर्मी, जेनरेटर, भोजन आपूर्ति एवं पेशेंट किट का भुगतान अभी तक लंबित का मामला विधानसभा में गूंजा।
झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक सह सतारूढ़ दल के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आपूर्तिकर्ता को अविलंब बिल भुगतान की मांग विधानसभा सत्र के शून्यकाल में उठाया और कहा कि सरकार को इस बिल भुगतान पर अविलंब संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में इन संस्थानों के आपूर्तिकर्ता से सहयोग की उपेक्षा कर सके। साथ ही सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल मैथन में शौचालय निर्माण कार्य को अविलंब मुर्त रूप देने की मांग किया गया ताकि पर्यटकों को असुविधाओं का सामना करना न पड़े।