News

खिमेल में श्री आई माताजी मंदिर (बडेर) प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: भव्य आयोजन के साथ मूर्ति एवं अखंड ज्योति की स्थापना

जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

खिमेल, रानी (पाली) – गोड़वाड़ क्षेत्र की पावन धरा पर स्थित खिमेल गांव में श्री आई माताजी के मंदिर (बडेर) की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, मूर्ति स्थापना एवं अखंड ज्योति स्थापना के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर पूरे गांव में आध्यात्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिला।

श्री आई माताजी की प्राण प्रतिष्ठा के इस दिव्य अनुष्ठान में परम पूज्यनीय धर्मगुरु दीवान माधवसिंह जी साहब को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। गांव खिमेल के कोटवाल जमादारी एवं समस्त चोताले के पंचों की सहमति से पूज्य दीवान साहब का स्वागत बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस दौरान गाजा-बाजा, तिलक, ज्योत एवं माला से उनका भव्य अभिनंदन किया गया। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी और भक्तिभाव से ओत-प्रोत माहौल बना रहा।

महिलाओं ने मंगल गीतों एवं नृत्य से बढ़ाई शोभा

धार्मिक अनुष्ठान के दौरान गांव की महिलाओं ने श्री आई माताजी के मंगल गीत गाते हुए पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। श्रद्धालुओं ने श्री आई माताजी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और पूरे क्षेत्र में भक्तिरस का संचार हुआ।

7 फरवरी को प्रतिष्ठा सम्पन्न करेंगे दीवान माधवसिंह जी साहब

इस महोत्सव का मुख्य आयोजन 7 फरवरी 2025 (विक्रम संवत् 2081, माघ सुदी 9 नवमी, शुक्ल पक्ष, गुरुवार) को होगा, जब परम पूज्यनीय धर्मगुरु दीवान माधवसिंह जी साहब के कर-कमलों से मूर्ति एवं अखंड ज्योति की प्रतिष्ठा संपन्न की जाएगी। इस पावन आयोजन में श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। धर्म प्रेमी समाज की ओर से सभी श्रद्धालुओं से इस पवित्र अनुष्ठान में भाग लेने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button