खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने टुण्डी विधायक पहुंचे खाखूडीह फुटबॉल मैदान खेल आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत।

टुण्डी। टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो आज़ बुधवार को प्रखंड के खाखूडीह फुटबॉल मैदान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जहां खेल आयोजकों द्वारा गुलदस्ता एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार एन वी एस क्लब खाखूडीह द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन के दौरान टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पहुंचे और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते फुटबॉल में किक मारा और खेल का शुभारंभ किया एवं उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं आज़ युवाओं में खेल के प्रति अच्छी लग्न एवं मेहनत को देखते हुए उन्हें हरसंभव मदद करने का काम वर्तमान सरकार कर रही है और आगे भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सरकार उनके हूनर को निखारने एवं सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उनके निजी सचिव बसंत महतो, वरिष्ठ झामुमो नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह ,पूर्वी टुंडी झामुमो नेता ऐनुल अंसारी, मुखिया सनोदी मंझियान, सुनील कुमार बेसरा, श्यामल किस्कू ,मदन महतो, आनंद महतो, विकास महतो समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।














