SCHOOLShort Newsस्थानीय खबर
खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण व फिट इंडिया की शपथ के साथ खेल सप्ताह संपन्न
- सादड़ी
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण तथा फिट इंडिया की शपथ के साथ खेल सप्ताह संपन्न हुआं।
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों व श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य माली ने खेलों के महत्व की जानकारी दी। प्रकाश कुमार शिशोदिया ने फिट इंडिया की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा वीरमराम चौधरी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार 26अगस्त से 31अगस्त तक खेल सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।