खोखरा की महिलाओं का फूटा गुस्सा: मटकी फोड़कर जताया विरोध, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
सोजत। सोजत पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खोखरा में देवासियों के बास और राईकों के बास की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। बीते 3-4 साल से इन मोहल्लों में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है, जबकि गांव के अन्य मोहल्लों में रोजाना पानी की सप्लाई हो रही है। इस भेदभाव और प्रशासन की अनदेखी से नाराज महिलाओं ने मटकी फोड़कर ग्राम पंचायत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
महिलाओं का कहना है कि चुनाव का करेंगे बहिष्कार
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगी। ग्रामीणों ने कहा कि पानी की किल्लत से उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। देवासियों के बास और राईकों के बास में पानी की किल्लत के चलते महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है, जिससे उनका दैनिक जीवन मुश्किलों से भर गया है।
गांव के अन्य मोहल्लों में हो रही है नियमित पानी सप्लाई
ग्रामीणों ने बताया कि जहां एक ओर उनके मोहल्लों में पानी की भारी किल्लत है, वहीं गांव के अन्य हिस्सों में प्रतिदिन पानी की आपूर्ति हो रही है। इस असमानता ने ग्रामीणों के गुस्से को और भड़का दिया है।
प्रशासन से सवाल
ग्रामीण महिलाओं ने सवाल किया कि आखिर क्यों कुछ मोहल्लों को पानी की सप्लाई से वंचित रखा जा रहा है? क्या यह प्रशासनिक लापरवाही है या जानबूझकर किया गया भेदभाव?
अब देखना यह होगा कि पंचायत और प्रशासन इस समस्या को कब तक हल करता है, या फिर महिलाओं की यह चेतावनी पंचायत चुनाव के लिए नई चुनौती बन सकती है।