Crime NewsShort News

खोखरा गांव की नदी में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत

GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAIL

खोखरा गाँव के लिलड़ी नदी में दोस्तो के साथ नदी किनारे पतंग उड़ाते समय 13 वर्षीय बालक घनश्याम की मौत हो गई. घनश्याम नदी में पतंग लेने गया था, खोखरा गांव में हादसा करीब शाम 4 बजे का है.

घनश्याम नाथ, अशोक जोशी गंगा सिंह राठौड़, शेषाराम बंजारा सहित ग्रामीणों ने घनश्याम के शव को बाहर निकाल कर सोजत अस्पताल लेके गये, जहा बीच रास्ते में मौत हो गई.  ग्रामीणों के कहना है कि सर्दियों की छूट्टिया होने के कारण कूछ बच्चे सुबह से नदी में पतंग उड़ा रहे थे, उसका घर हादसा स्थल से 1 किलोमीटर दुर हैं.

चण्डावल चौकी के मुख्य आरक्षी मलाराम चोधरी, अशोक सेन, अजय सिंह ने बताया कि सर्दियों की छुट्टिया होने में खोखरा गांव में तीन चार बच्चे नदी किनारे पतंग उड़ा रहे थे.  इस दौरान घनश्याम की पतंग नदी के पानी में गिर गई.  गांव के अधिवक्ता गोविंद दवे ,महावीर सिह चारण, लक्ष्मण सिंह राजपूरोहित, घनश्याम के परिजन भी सोजत हॉस्पिटल पहुंच गये, घनश्याम कक्षा 6 में पढता था, घनश्याम को सोजत अस्पताल लाया गया जहा उसकी मौत हो गई.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button