खोखरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला, फर्जी पट्टों की बिक्री का आरोप

- खोखरा
सोजत पंचायत समिति के खोखरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है।
आरोप है कि पंचायत के कुछ लोग मिलकर फर्जी पट्टे जारी कर रहे हैं और भारी रकम वसूल रहे हैं। देवासियों की ढाणी में पिछले 40-50 वर्षों से बसे लोगों को पट्टे देने के बजाय, पंचायत ने अन्य गांवों के लोगों को 5-5 लाख रुपये में पट्टे बेच दिए हैं। जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने आरोप लगाया है कि पंचायत ने देवासियों की ढाणी के पट्टे अन्य लोगों को बेचे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार से फर्जी तरीके से 5-5 लाख रुपये में पट्टे जारी किए गए थे।
गोपाल सिंह ने मांग की है कि इन फर्जी पट्टों को तुरंत निरस्त किया जाए। गोपाल सिंह ने चेतावनी दी कि यदि पंचायत ने अपनी मनमानी नहीं रोकी और इन पट्टों को निरस्त नहीं किया, तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग जब खुद भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे, तो ग्रामीणों का क्या होगा? . ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है ताकि इस तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लग सके और देवासियों को उनका हक मिल सके।