Short News

खोखरा ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा संपन्न, किसानों को दी गई योजनाओं की जानकारी

GOPAL SINGH KHOKHARA
REPORTER
MOBILEGMAIL

खोखरा, सोजत – निकटवर्ती खोखरा गांव में ग्राम सेवा सहकारी समिति की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में पंचायत समिति प्रधान धोबली देवी मुख्य अतिथि रही, जबकि ग्राम पंचायत खोखरा के सरपंच लुम्बाराम मेगवाल और समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह जेतावत सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

सभा की अध्यक्षता दारा सिंह मीणा, प्रबंधक (सोजत को-ऑपरेटिव बैंक) ने की। समिति व्यवस्थापक शिवमंगल सिंह राठौड़ ने किसानों को सहकारी समिति की योजनाओं का लाभ लेने और दुर्घटना बीमा पॉलिसी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि समिति में पशु आहार भी उपलब्ध है, जिससे किसानों को लाभ मिल सकता है।

प्रबंधक दारा सिंह मीणा ने किसानों से सहकारी समिति की दवाइयों के उपयोग की अपील की, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से फायदा मिल सके। सभा के दौरान दुर्घटना बीमा योजना के तहत खोखरा निवासी लादू सिंह जेतावत, जिनका दुर्घटना में निधन हो गया था, उनके परिवार को 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। सभा में समिति के सभी संचालक उपस्थित रहे। सहव्यवस्थापक दलपत सिंह राठौड़ ने भी किसानों से समिति की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button