गणतंत्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, पार्षद एडवोकेट संजय बोहरा, एडवोकेट हीर सिंह राजपुरोहित तथा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव के सानिध्य में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया तथा समारोह पूर्वक ध्वजारोहण के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि महावीर प्रसाद व सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति पर विद्यार्थी झूम उठे।
इस अवसर पर एडवोकेट संजय बोहरा, हीरसिंह राजपुरोहित व विजय सिंह माली ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र प्रथम के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया। स्नेहलता गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी कन्हैयालाल मनीषा ओझा वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।