गणेश विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन, गणपति पंडालो में चल रही थी धूम
श्री श्रीयादें मंदिर सादड़ी के प्रांगण में गणपति स्थापना के दिवस से धूमधाम चली स्थानीय पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया की वार्ड नंबर 24 श्री श्रीयादे मंदिर के प्रांगण,कुम्हारो का बास, एवं श्री शनेश्वर मंदिर,के प्रांगण में विराजमान गणपति की रोज प्रातः काल एवं संध्या आरती मे बच्चों युवाओं वरिष्ठ एवं मातृशक्ति की जमघट लगी रहती हैं शुक्रवार रात्रि को मातृशक्ति के द्वारा गरबा रास किया जाता था सपूर्ण वातावरण भक्तिमय बनता था उसी के चलते प्रत्येक दिवस बच्चों द्वारा विभिन्न स्वांग रचकर नृत्य करना दर्शकों के बीच आकर्षित का केंद्र बन रहा है शुक्रवार रात्रि बच्चों द्वारा रामायण की संक्षिप्त झांकी का मनमोहक दृश्य दर्शाया गया जिसे देखकर सभी श्रद्धालु एवं दर्शक गण प्रफुल्लित हो उठे शुक्रवार रात्रि युवतियाँ को गरबा रास के बाद इनाम दिए गये इनाम रमेश प्रजापत (पार्षद)की और से दिए गए इस दौरान व्यवस्था में रमेश प्रजापत, शिवलाल, प्रकाश, लक्ष्मण,मनोज,किशन,दिपाराम, मांगीलाल, फुलचंद,मदन, राकेश, भरत, मुकेश, अशोक,किशोर,महैद,रमेश, नारायणलाल,मनीष,निलेश, भावेश,हरिश,लालाराम,कालु,जयेश,कमलेश, विक्रम,मुकेश,चेतन, संजय, इत्यादि लगे हुए थे.
इस तरह से सादड़ी वार्ड नं 24 में नौ दिवसीय गणेश महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ रविवार को शहर वासियों ने बड़ी श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए शहर वासियों ने पुरे शहर में शोभायात्रा निकाली और अंत में राणकपुर सूर्य मंदिर नदी मे विसजर्न किया गया इस अवसर पर मुकेश हरिश चेतन संजय,नितेश, राकेश,भावेश,दिनेश,प्रमोद,आदि उपस्थित थे