लोकसभा चुनाव 2024Short News
गिरी में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई
गिरी
रिपोर्टर राजुदास वैष्णव झुंठा (रायपुर मारवाड़ ब्यावर)
झुंठा ब्यावर – गिरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरी के विद्यार्थियों के द्वारा आज लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बूथ सं 224 एवं 225 की मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।
जागरूकता रैली में बीएलओ देवाराम गुर्जर एवं प्रवीण कुमार, प्रधानाचार्य नेमीचंद सहित रैली में समस्त स्टाफ एवं बूथ अवेयरनेस कमेटी के सदस्यों का सहयोग रहा। वही मतदान जागरूकता रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई जो गिरी ग्राम में अमुख मार्गो से रैली निकाली गई और रैली के दौरान लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लेकर विद्यार्थियों ने जागरूकता का संदेश दिया।
यह भी पढ़े भारतीय काल गणना पूर्ण वैज्ञानिक एवं खगोल सम्मत – माली