Short News
गीता जैन 145 विधानसभा चुनाव से नामांकन दाखिल किया

145 मीरा भाईन्दर विधानसभा के विकास व उतरात्तर प्रगति की कामना के साथ विश्र्वास के पंख लिए में गीता भरत जैन दिनांक :- 28-10-2024 अक्टुबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे महा रैली का आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार हैं।
बालाजी नगर, स्टेशन रोड़, शिव सेना गली, 60 फीट रोड़, मांडली तलाब, फाटक रोड़, मैक्सेज माँल रैली में 5000 से ज्यादा शुभ चिन्तक रैली में मौजूद रहे। भाईन्दर प. से जनसमुदाय के अपार समर्थन के साथ आगमी चुनाव का नामांकन पत्र दर्ज किया गया।
आपके आशीर्वाद से नव क्रान्ति का शंखनाद मीरा भाईन्दर की तकदीर तदबीर और तरक्की का मार्ग प्रशस्त किया गया आप सभी मेरे संग इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज किया गया। भारी जनसमूह के आपार समर्थन के साथ गीता जैन अपना नामांकन दर्ज करने के लिए नाॅमिनेशन फाईल किया। भारी सफलता के साथ रैली निकाली जगह जगह पुष्प वर्षा में सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।