गुजरात में भारी बारिश की वजह से की गाडीयों का मार्ग परिवर्तन
फालना उऊत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल से संचालित होने वाली कई प्रमुख गाड़ियां गुजरात में अति वृष्टि होने के कारण अ उईहमदाबाद बड़ौदा स्टेशनों के मध्य पानी भर जाने के कारण रेल मार्ग पूरी तरह से अवरोध होने की वजह से अनेक गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया
जिससे फालना रेलवे स्टेशन पर सूचना मिलते ही अफरा तफरी माहौल हो गया यात्री अचानक गाड़ी रद्द होने की सूचना से परेशान होते नजर आए वही रेलवे प्रशासन ने मुझे अधिक दिखाते हुए सभी यात्रियों को रेलवे की तरफ से रिफंड जारी करने के निर्देश जारी कर दिए रेलवे की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार जोधपुर से रवाना होकर मारवाड़ जंक्शन तक पहुंची सूर्यनगरी एक्सप्रेस को मारवाड़ जंक्शन से अजमेर होकर मुंबई के लिए रवाना किया, गया इसी प्रकार बीकानेर दादर सुपरफास्ट, जोधपुर चेन्नई एक्सप्रेस, जम्मू तवी बांद्रा विवेक एक्सप्रेस, गंगानगर तिरुचिरापल्ली सहित आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों का मार्ग गुजरात में अतिवृष्टि के कारण परिवर्तित किया गया इन गाड़ियों को वाया अजमेर रतलाम बड़ौदा सूरत होकर संचालित किया गया है।
इसी प्रकार मुंबई की तरफ से आने वाली बांद्रा जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस, दादर बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस, और बांद्रा हिसार सुपरफास्ट को वाया अजमेर संचालित किया गया है।अति प्रेस्टो के कारण अचानक गाड़ी के रद्द होने की सूचना से फालना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच ब्रह्म की स्थिति उत्पन्न हो गई रेलवे ने अचानक उत्पन्न हुई हालत से निपटने के लिए फालना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत व कार्य मुक्त सभी वाणिज्यिक क्लर्कों को वह आरक्षण पर्यवेक्षक सुशील परिहार को रेलवे स्टेशन पर बुलाया वह यात्रियों को तुरंत प्रभाव से नियमानुसार रिफंड जारी करने के निर्देश दिए