News
गुन्दली में रात्रि चौपाल का आयोजन

सत्यनारायण सेन गुरला
भीलवाड़ा उपखंड के गुरलां क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुंदली में उपखंड अधिकारी आईएएस अक्षत सिंह ने देर रात तक किया रात्रि चौपाल का आयोजन लोगों की समस्याओं का किया हाथों-हाथ समाधान रात्रि चौपाल में भीलवाड़ा तहसीलदार दिनेश साहू विकास अधिकारी पंचायत समिति सुवाणा गुलाब सिंह गुर्जर नायब तहसीलदार कारोई परमजीत सिंह सरपंच शंभू लाल गुर्जर phed aen jen कृषि विभाग के अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी पटवारी गिरदावर सहित सभी डिपार्टमेंट सभी विभागों के अधिकारी मौके पर रहे मौके पर रहे मौजूद सैकड़ो की दर्द में लोगों उपस्थित थे सभी ग्राम वासियों की समस्या को sdo अक्षय कुमार द्वारा स्वयं लिया गया और समाधान किया गया













