गुरु सप्तमी पंचांग विमोचन समारोह: मोहनखेड़ा तीर्थ में दो दिवसीय महोत्सव
दाहाणु। श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में गुरु सप्तमी पर्व के अवसर पर गुरु सप्तमी पंचांग का विमोचन एवं बंधु बेलड़ी गुरु भगवंत का मंगल प्रवेश समारोह आयोजित किया जाएगा।
यह पंचांग, परम पूज्य परोपकार सम्राट गच्छाधिपति मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वर महाराज साहेब द्वारा संपादित, निरंतर 34 वर्षों से हर गुरु सप्तमी पर्व पर प्रकाशित हो रहा है। गुरुदेव के देवलोकगमन के पश्चात, यह प्रकाशन उनके शिष्य बंधु बेलड़ी गुरु भगवंत द्वारा जारी रखा गया है।
इस वर्ष का विमोचन समारोह गुरु सप्तमी मेले के लाभार्थी श्री कमलेश कुमार जयंतीलाल वलदरिया परिवार के करकमलों से, बंधु बेलड़ी गुरु भगवंत की पावन निश्रा में संपन्न होगा। यह कार्यक्रम श्री मोहनखेड़ा गुरु धाम तीर्थ दाहाणु ट्रस्ट मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा।
बंधु बेलड़ी गुरु भगवंत का मंगल प्रवेश समारोह भी इसी अवसर पर आयोजित किया जाएगा।